दुमका। कप्तान अंकुश कुमार ( 3 विकेट, 61 रन ) के हरफनमौला खेल की बदौलत जूनियर कैंप क्लब ने दुमका जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही पंडित तारकेश्वर चौबे मेमोरियल दुमका जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मैच में दुमका सुपर किंग्स पर 7 विकेट की जीत हासिल की।
जिला ए टीम क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही इस लीग के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मैच में दुमका सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। जूनियर कैंप क्लब के गेंदबाजों के आगे दुमका सुपर किंग्स के बल्लेबाज बेवस नजर आये और पूरी टीम 21.3 ओवर में 123 रनों पर सिमट गई।
दुमका सुपर किंग्स की ओर से अंशु कुमार ने 45 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 38,जितेंद्र कुमार गुप्ता ने 12, अजीत ने 13,राहुल दत्ता ने 28 रन बनाये। अतिरिक्त से 23 रन बने।
जूनियर कैंप क्लब की ओर से अंकुश कुमार ने 8 रन देकर 3, रितिक कुमार ने 26 रन देकर दो, मोहित सिंह ने 26 रन देकर 2,शुभम राज ने 11 रन देकर 1 और राहुल कुमार ने 13 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
124 रनों के लक्ष्य को जूनियर कैंप क्लब ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 124 रन बना कर हासिल कर लिया। कप्तान अंकुश कुमार ने 40 गेंदों में 6 चौकों व 4 छक्कों की मदद से 61, चंचल कुमार ने 21, पीयूष कुमार ने नाबाद 13 और आयुष कुमार ने नाबाद 5 रन बनाये। अतिरिक्त से 15 रन बने।
दुमका सुपर किंग्स की ओर से प्रशांत ने 30 रन देकर 1 और अंशु कुमार ने 7 रन देकर एक विकेट चटकाये।
विजेता टीम के अंकुश कुमार को जिला क्रिकेट संघ के सचिव ललित पाठक ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। अंपायर किसलय पल्लव और सौरभ पाठक थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी गोविंदा तिवारी ने दी।