पटना, 22 फरवरी। ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर फोर मुकाबले में पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने एलएन मिथिला यूनिवर्सिटी को 5 विकेट से पराजित किया। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच श्लोक कुमार रहे जिन्होंने 50 रन की पारी खेली और 2 विकेट भी चटकाये।
केआईआईटी क्रिकेट स्टेडियम, भुवनेश्वर में खेले गए मुकाबले में एलएन मिथिला यूनिवर्सिटी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 115 रन बनाये। आर्यन कुमार ने 14, भारद्वाज भास्वन ने 25, आदर्श पराशर ने 46, रवि रंजन ने 12 रन की पारी खेली।
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी की ओर से प्रिंस कुमार ने 26 रन देकर 2, सूरज विजय ने 23 रन देकर 1, श्लोक कुमार ने 12 रन देकर 2 और राज गौरव ने 19 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी की टीम 17.2 ओवर में 5 विकेट पर 119 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। श्लोक ने 35 गेंद में 3 चौका व 3 छक्का की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेली।
इसके अलावा अभिषेक कुमार ने 34,सूरज विजय ने 17 रन बनाये। राहुल ने 32 रन देकर 1, सुमन कुमार मिश्रा ने 13 रन देकर 1,दिव्यम मिश्रा ने 15 रन देकर 2 और रवि रंजन ने 17 रन देकर 1 विकेट चटकाये।