हाजीपुर, 23 मार्च। रिषभ राज (नाबाद 54, 5 विकेट) और सूरज कश्यप (नाबाद 64, 2 विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत पटना ने बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में वैशाली को 159 रन के भारी अंतर से पराजित किया। यह पटना की लगातार तीसरी जीत है। इस जीत के साथ ही पटना ने पाटलिपुत्र जोन से इस टूर्नामेंट के नॉकआउट में प्रवेश कर लिया।
वैशाली जिला के बिदुपुर स्थित बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस पटना ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 45 ओवर में 8 विकेट पर 292 रन बनाये।
पटना की ओर से अमित कुमार ने 15, विकास कृष्णा ने 47,आकाश राज ने 28, अमन राज ने 14, अनिमेष ने 20, रिषभ राज ने नाबाद 54,आकाश वर्मा ने 17, सूरज कश्यप ने नाबाद 64 रन बनाये। सूरज कश्यप ने 27 गेंद में 4 चौका व 6 छक्का की मदद से नाबाद 64 रन की पारी खेली।
वैशाली की ओर से याकूब ने 4, कार्तिक कृष्णा ने 2, सौरभ रंजन ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में वैशाली की टीम 35.2 ओवर में 133 रन पर ऑल आउट हो गई। अंकित कुमार 26, आदर्श कुमार ने 15,शिवम कुमार ने 27,मोहम्मद याकूब ने 21, नीतीश गुल्ली ने 16 रन बनाये।
पटना की ओर से सत्यम ने 2, सूरज कश्यप ने 2, रिषभ राज ने 5, आकाश वर्मा ने 1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
पटना : 45 ओवर में 8 विकेट पर 292 रन, अमित कुमार 15, विकास कृष्णा 47, आकाश राज 28, अमन राज 14,अनिमेष कुमार 20,रिषभ राज नाबाद 54,आकाश वर्मा 17, सूरज कश्यप नाबाद 64, अतिरिक्त 28, मोहम्मद याकूब 4/29, कार्तिक कृष्णा 2/50, सौरभ रंजन 2/40
वैशाली : 35.2 ओवर में 133 रन पर ऑल आउट, अंकित कुमार 26, आदर्श कुमार 15,शिवम कुमार 27,मोहम्मद याकूब 21, नीतीश 16, अतिरिक्त 11, सत्यम कुमार 2/16, सूरज कश्यप 2/30, रिषभ राज 5/28, आकाश वर्मा 1/0