25 C
Patna
Monday, December 23, 2024

BCA Girl’s U-15 One Day Trophy में प्रतिभा व अक्षरा का हरफनमौला प्रदर्शन

पटना, 10 जून। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के तत्वावधान में खेले जा रहे बीसीए वीमेंस अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार यानी 10 जून को खेले गए मुकाबले में प्रतिभा सैनी (127 रन, 2 विकेट) और अक्षरा गुप्ता (74 रन, 4 विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत टीम ए ने शानदार जीत दर्ज की। टीम ए ने टीम सी को 145 रन से हराया।

टीम ए की ओर से प्रतिभा सैनी ने 95 गेंदों में 19 चौका व 1 छक्का की मदद से शानदार 127 रन की पारी खेली जबकि अक्षरा गुप्ता ने 55 गेंद में 13 चौका की मदद से 74 रन बनाये।

टीम ए बनाम टीम सी
मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस सी ने जीता और टीम ए को बैटिंग का न्योता दिया। टीम ए की सलामी जोड़ी प्रतिभा सैनी और अक्षता गुप्ता ने शानदार शुरुआत की और दोनों के बीच 146 रन की शानदार साझेदारी हुई। पहला विकेट अक्षता गुप्ता का गिरा। अक्षरा 55 गेंद में 13 चौका की मदद से 74 रन बनाये। इसके बाद पारी लड़खड़ाई पर एक छोर को प्रतिभा सैनी ने संभाले रखा और शतक जमाया और टीम ए का स्कोर निर्धारित 35 ओवर में 7 विकेट पर 264 रन तक पहुंचाया। टीम ए की ओर से प्राची कुमारी ने 16 रन की पारी खेली। अतिरिक्त से 32 रन बने।
टीम सी की ओर से कुमार तापसी ने 2 जबकि बब्ली, प्राची सिंह, खुशी यादव, तपस्या कश्यप ने 1-1 विकेट चटकाये।

जवाब में अक्षरा गुप्ता के बेहतरीन गेंदबाजी के आगे टीम सी 27 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम सी का ऊपरी क्रम पूरी तरह फेल रहा। निचले क्रम में राखी चंदेन ने 18, नित्या कुमारी ने नाबाद 25, संस्कृति रुखयार ने 19 रन की पारी खेली। अतिरिक्त से 33 रन बने।
अक्षरा गुप्ता ने 4 और प्राची कुमारी ने 2 विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर
टीम ए : 35 ओवर में 7 विकेट पर 264 रन, प्रतिभा सैनी 127, अक्षता गुप्ता 74, प्राची कुमारी 16, अतिरिक्त 32,कुमारी तापसी 2/40, बबली 1/52, प्राची सिंह 1/57, खुशी यादव 1/36, तपस्या कश्यप 1/23

टीम सी : 27 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट राखी चंदेन 18, नित्य कुामरी नाबाद 25, संस्कृति रुखयार 19, अतिरिक्त 33,प्राची कुमारी 2/29, प्रतिभा सैनी 2/23, अक्षरा गुप्ता 4/11

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights