यूसी Sports के तत्वावधान में 11 जून से आयोजित होने जा रही वीमेंस चैलेंजसर प्लेयर्स लीग में भाग लेने वाले सभी चार टीमों की घोषित कर दी गई।
विदित है कि 28 मई 2022 को हुए ट्रायल में महिला खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड उपस्थिति दर्ज की गयी थी जहाँ प्रदेशभर की 129 से अधिक महिला खिलाड़ियों ने इस ट्रायल में हिस्सा लिया था। ट्रायल के चयनकर्ता मनीष मंडल, अविनाश कुमार थे जिनकी देखरेख में 17-17 उदयीमान महिला खिलाड़ियों के चार अलग-अलग टीमों चयन किया गया है।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/06/adv-Cricketershop.com_-1024x576.jpg)
इस वीमेंस लीग टूर्नामेंट की अध्यक्षा मधु शर्मा ने बताया है कि इस टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन 11 जून को राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में किया जाएगा जिस का फाइनल मुकाबला 14 जून को खेला जाएगा। सभी चयनित खिलाड़ियों से 7903148145 नंबर पर संपर्क करने को कहा गया। जिसमें नालंदा वित्रा अवेंजर्स ,वैशाली फार्म चाउ एंजेल्स
टीएनपी अवेंजर्स और मगध एसजी स्टारलेट की टीमें आपस में भिड़ेगी और इस पूरे लीग मैच के दौरान शीर्ष पर काबिज दो टीमें आपस में 14 जून को फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/06/JK-International-School.jpg)
वीमेंस चैलेंजसर प्लेयर्स लीग के सभी 4 टीम में चयनित खिलाड़ियों व कोच के नाम निम्नलिखित इस प्रकार है :-
नालंदा वित्रा अवेंजर्स
1 डॉली कुमारी
2 सोनी ठाकुर (उप कप्तान )
3 इशिका रंजन
4 अंशु अपूर्वा (कप्तान)
5 कोमल कुमारी (विकेटकीपर)
6 स्वर्णिमा
7 भाग्यश्री
8 ऋषिका किंजल
9 सोनाली प्रिया
10 आर्य सेठ
11 दिव्या भारती
12 रेखा
13 प्रियांशी
14 संगीता
15 कीर्ति कुमारी
16 सोनी कुमारी
17 महालक्ष्मी
कोच :- संतोष कुमार
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)
वैशाली फर्म चाऊ एंगेल्स
1 अपूर्वा
2 हर्षिता
3 दीपा
4 निक्की ( विकेटकीपर )
5 सपना
6 प्रीति प्रिया ( उप कप्तान
7 खुशी
8 रेशमी
9 रचना सिंह ( कप्तान)
10 बेबी रोजी
11 ज्योति कुमारी
12 नंदनी सिंह
13 खुशी गुप्ता
14 खुशबू
15 अंकिता सिंह
16 अर्चना
17 प्रियंका
कोच :- ज़ीशान बिन वासी
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/03/Adv-alpha.jpeg)
मगध एसजी स्टारलेट
1 विशालाक्षी
2 शिखा सिंह (कप्तान)
3 गुड़िया
4 सना अली
5 श्रुति गुप्ता ( विकेटकीपर / उप कप्तान )
6 रचना कुमारी
7 आकृति यादव
8 निशा भारती
9 पूजा कुमारी
10 अनु कुमारी
11 निक्की
12 वैदेही
13 नूतन
14 अनुप्रिया
15 विशाखा
16 खुशुबू (विकेट कीपर )
17 निप्पू
कोच :- कौशिक राज
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/05/Rakesh-Chess-advertisment-1024x576.jpg)
टीएनपी अवेंजर्स
1 सिमरन
2 कुमारी निष्ठा
3 खुशुबू
4 ममता पटेल ( विकेटकीपर )
5 प्रीति ( कप्तान )
6 शोभना साकेत
7 प्रगति
8 पिंकी
9 रितिका राज
10 अमृता राज
11 सोनी कुमारी सिंह
12 श्रेया रमेश
13 रूपा ( विकेटकीपर )
14 सुहानी
15 शिल्पी
16 कोमल
17 निवेदिता ( उप कप्तान )
कोच :- कुमार अभिमन्यु