Sunday, November 16, 2025
Home बिहारक्रिकेट सुनैना वर्मा मेमोरियल women’s cricket tournament की सारी तैयारियां पूरी, मुकाबले कल से

सुनैना वर्मा मेमोरियल women’s cricket tournament की सारी तैयारियां पूरी, मुकाबले कल से

by Khel Dhaba
0 comment

पटना। पुतुल फाउंडेशन (Putul Foundataion) के द्वारा आयोजित और अनुआनंद कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (AnuAnand Construction Private Limited) के द्वारा प्रायोजित सुनैना वर्मा मेमोरियल वीमेंस क्रिकेट प्रतियोगिता (Sunaina Verma Memorial Women’s Cricket Competition) की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह जानकारी अवैतनिक सचिव मनीष वर्मा ने दी।
ये करेंगी उद्घाटन
उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन अनुआनंद कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. की निदेशिका श्रीमती शिल्पी शालिनी करेंगी। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में लेखिका व कवयित्री शिवांगी शैली मौजूद रहेंगी।

अल्फा Sports एकेडमी में होगा यह टूर्नामेंट
स्वाभाविक और प्राकृतिक माहौल के बीच अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी (नियर प्रारंभिका स्कूल, अहमदपुर, बलुआ, नेउरा, पटना) में होने वाले इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला केलाडी चेन्नम्मा एकादश और वेलु नचियार एकादश के बीच सुबह 8 बजे से खेला जायेगा।

राउंड रॉबिन लीग आधार पर होंगे मैच
प्रतियोगिता राउंड रॉबिन लीग आधार पर खेली जाएगी और प्रत्येक मैच 20-20 ओवरों का होगा। उद्घाटन व फाइनल को छोड़ प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे। एक मैच सुबह आठ बजे से तो अपराह्न ढ़ाई बजे से। फ़ाइनल मुकाबला दिनांक 08.05.2022 को खेला जाएगा।

प्रतियोगिता में चार टीमें लेंगी हिस्सा
प्रतियोगिता में चार बेहतरीन टीम शिरकत कर रही है। टीमों का नामकरण समकालीन इतिहास की महान महिला विभूतियों और योद्धाओं के नाम पर रखा गया है जिन्होंने भारत के इतिहास में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। बच्चे हमारे इस विरासत को जाने और उनसे लाभान्वित हो।

टीम के नाम इस प्रकार है-
रुद्रमा देवी एकादश, केलाडी चेन्नम्मा एकादश, वेलु नचियार एकादश और महारानी लक्ष्मीबाई एकादश।

क्यों रखा ऐसा टीम का नाम
जब आप इतिहास के पन्ने खंगालेंगे तो पाएंगे और महसूस करेंगे कि हमारी महिलाएं हमारी वीरांगनाएं किसी भी मामले में पुरुषों से कम नहीं थीं। उन्होंने पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है। हमने बस एक छोटा सा प्रयास किया है खेल के माध्यम से अपनी विरासत को जानने का ।तो आइए हम और आप सभी मिलकर इसे सफल बनाएं।

रंगीन ड्रेस में खेले जायेंगे मैच
प्रतियोगिता के सारे मैच रंगीन पोशाक में और सफ़ेद गेंद से खेले जाएंगे। पुतुल फाउंडेशन इस प्रतियोगिता में भाग ले रहीं सभी खिलाड़ियों को अपनी तरफ़ से बधाई दी है और मैच की शुभकामना दी है।

टीमों को शुभकामना और बधाई
पुतल फाउंडेशन की ओर से कहा गया है कि आप खेलें! जम कर खेलें! अपना, अपने राज्य का और पुतुल फाउंडेशन का नाम रौशन करें! पुतुल फाउंडेशन महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है।

ये हैं टीमें
रानी लक्ष्मीबाई एकादश :
स्वर्णिमा चक्रवर्ती (कप्तान), सोनी ठाकुर, निशा भारती, शिखा भारती, रितिका राज, श्रेया रमेश, रेखा, दीपा कुमारी, दिव्या भारती, काजल कुमार, निक्की कुमारी (वैशाली), भाग्या श्री, अपर्णा, निक्की कुमारी, वैदही यादव, शिखा सिंह, खुशबू कुमारी (गोपालगंज)
रुद्रमा देवी एकादश : अर्चना कुमारी, रिमझिम कुमारी, कोमल कुमारी (बॉलर), सिमरन कुमारी, अपराजिता कश्यप, श्रेया श्रीवास्तव, सोनी कुमारी (विकेटकीपर), शिखा कुमारी (अरवल), प्रीति कुमारी, याशिता सिंह, निवेदिता, रचना सिंह (कप्तान), प्रीति प्रिया, अपूर्वा कुमारी (बैटर), कोमल कुमारी (विकेटकीपर), हर्षिता भारद्वाज, अंकिता कुमारी (बैटर)।

वेलु नचियार एकादश : सना अली, श्रुति गुप्ता (विकेटकीपर, कप्तान), अंद्रे, मुस्कान वर्मा (बैटर), तान्या रैना, शोभना साकेत, नूतन सिंह, सौम्या अखौरी, शैली (स्पिनर), खुशबू कुमारी (समस्तीपुर), ममता पटेल (विकेटकीपर), अमृता राज, अंशु अपूर्वा, प्रगति सिंह, आर्या सेठ, कीर्ति कुमारी, कुमारी शिवानी।
केलाडी चेन्नम्मा एकादश : विशालाक्षी (कप्तान), सुहानी कुमारी, सोनाली प्रिया, खुशबू कुमारी, शिल्पी कुमारी, खुशबू (सीतामढ़ी), बेबी रोजी, सगारिका, रेशमी कुमारी, अखतारी खातून, पुष्पा राजपूत (विकेटकीपर), श्वेता यादव, तेजस्वी, रचना कुमारी, ज्योति कुमारी, डॉनी कुमारी, रुपा कुमारी।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights