पटना। आगामी 21 से 22 सितंबर तक आयोजित होने वाली अशोक सिंह मेमोरियल अंतरराज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह जानकारी गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में संदीप कुमार यादव (अध्यक्ष पुलिस मेंस एसोसिएशन, पटना) ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य के बाहर के चार पुरुष टीमों समेत 14 टीमें हिस्सा लेंगी। महिला वर्ग में बाहर की एक टीम समेत 10 टीमें हिस्सा लेंगी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन संजय कुमार सिंह (पुलिस महानिरीक्षक) करेंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती गरिमा मलिक (वरीय पुलिस अधीक्षक) होंगी जबकि बिहार वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष आनंद राजहंस और बिहार वॉलीबॉल संघ के सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह सम्मानित अतिथि के रूप ममें मौजूद रहेंगे।
इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में उपेंद्र सिंह (उपाध्यक्ष, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन), रवि कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह, लोकेश कुमार यादव, नरेंद्र कुमार यादव, चंद्रिका यादव, शरद यादव, मुन्ना यादव, वेद निधि, राजीव रंजन सिंह, अरुण कुमार सिंह, रानू जी, संजय सिंह होंगे।
इस मौके पर बिहार वॉलीबॉल संघ के सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह ने बताया कि संघ पूरा तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा।
भाग लेने वाली टीमें
पुरुष वर्ग : वोकारो, ग्वालियर एलएमआईपी, वाराणसी, झारखंड पुलिस, छपरा, एजी पटना, बिहार पुलिस, इलेक्ट्रिक बोर्ड, दानापुर आर्मी, होमगार्ड, भागलपुर, बेगूसराय, गया, बक्सर।
महिला वर्ग : झारखंड साई, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, छपरा, पटना, गया, जमुई, रोहतास, मुजफ्फरपुर, पटना पुलिस।