पटना। बिहार क्रिकेट संघ के चुनाव प्रक्रिया जल्द हो जायेगी। बिहार क्रिकेट संघ की नई चुनाव अधिकारी पटना पहुंच चुकी हैं। कई पक्षों के लोगों से उनसे मुलाकात की है। खबर मिल रही है कि बिहार क्रिकेट संघ का चुनाव 29 सितंबर को होगा और नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 22 सितंबर होगी। 23 सितंबर को स्कूटिनी होगा। खबर है कि एक नया वोटरलिस्ट जारी किया जा सकता है। हालांकि इन सारे तथ्यों की आधिकारिक रूप घोषणा नहीं की गई है।
गौरतलब है कि बिहार क्रिकेट संघ का चुनाव 27 सितंबर को होना था। चुनाव प्रक्रिया के सारे कार्यक्रम घोषित कर दिये गए। वोटर लिस्ट भी जारी कर दिये गए थे पर इसके बाद चुनाव अधिकारी एचसी सिरोही ने स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया और इसके बाद सारे काम बंद हो गए।
इसके बाद बिहार क्रिकेट संघ के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर संजीव कुमार झा के हस्ताक्षर से बुधवार को निकले आदेश के अनुसार बिहार क्रिकेट संघ के चुनाव 2019 हेतू नामांकन कार्यक्रम को तत्काल स्थगित किया गया था। इधर नए चुनाव अधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारियों के आने के बाद चुनाव सुगबुगाहट शुरू हो गई है।