पटना, 11 जून। बिहार लॉन टेनिस संघ के तत्वावधान में नसीब स्पोट्र्स एकेडमी की मेजबानी में चल रहे ऑल इंडिया रैंकिंग अंडर-12 टेनिस टूर्नामेंट में बिहार के अर्थव राय और कुमार अंशुमान ने बालक वर्ग के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। अर्थव राय और कुमार अंशुमान अपनी जोड़ियों के साथ डब्लस के भी क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने में सफल हुए। बालिका वर्ग में बिहार की आशी शर्मा, परिधि ठाकुर, सुकृति,मान्या सिंह, शिवांगी और प्रणय कश्यप ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता 10 जून से शुरू हुई है और 14 जून तक चलेगी।
बालक वर्ग प्री क्वार्टर फाइनल (32 खिलाड़ियों का ड्रॉ)
अनिर्बान डेका (असम) ने झारखंड के समय आगमन (1) को 6-4, 2-6, 6-4, अथर्व राय (बिहार) ने प्रांजल श्रीवास्तव (बिहार) को 6-2, 6-2, कुमार कौटिल्य (छत्तीसगढ़) ने जुगनू क्रिएन्श, (बिहार) को 6-1, 6-1, शिवंश सिंह (उत्तर प्रदेश) ने प्रियांश ठाकुर (बिहार) को 2-6, 6-2, 6-1, सारिम शेख (ओडिशा) ने कविन ओझा (बिहार) को 7-6(6), 6-1, कुमार अंशुमान (बिहार) ने आरव ढांढानिया (बिहार) को 7-5, 7-5 से हराया।
बालक वर्ग डब्लस प्री क्वार्टर फाइनल (16 टीमों का ड्रॉ)
अंकुर आलोक और कुमार आयुष्मान ने प्रांजल श्रीवास्तव और अनुराभ श्रीवास्तव को 6-2, 6-0, अथर्व राय और कविन ओझा ने सार्थक सिंह और प्रांजल सिंह को 6-7(4), 6-1, 10-8, विराज कुलकर्णी और कुमार कौटिल्य ने क्रियांश जुगनू और अर्नव वर्मा को 6-3, 6-2 से हराया।
बालिका वर्ग प्री क्वार्टर फाइनल (32 खिलाड़ियों का ड्रॉ)
साई रूपी मोहंती (1) (ओडिशा) ने अनायरा अग्रवाल (बिहार) को 6-0, 6-0, आशी शर्मा (बिहार) ने मेहुली मंडल (बिहार) को 6-4, 6-2, परिधि ठाकुर (बिहार) ने जागृति सिंह (बिहार) को 6-0, 6-0, आराध्या प्रसाद (महाराष्ट्र) ने दिव्या श्री (बिहार) को 6-1, 6-1, सुकृति (बिहार) ने समीरा ठाकुर (महाराष्ट्र) को 6-4, 6-3, मान्या सिंह (बिहार) ने रिया बोरो (असम) को 7-6(3), 6-2, शिवांगी एस (बिहार) ने कीवा श्रीस्ती (बिहार) को 6-0, 6-0, प्रण्या कश्यप (बिहार) ने प्रियम कुमार (बिहार) को 6-0, 6-1 से हराया।


