मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिला के सागर में संपन्न ऑल इंडिया सुरेन्द्र सिंह उर्फ मंगनी सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब ब्रावो एथलेटिक क्लब मोतिहारी ने जीत लिया। फाइनल मुकाबले में ब्रावो एथलेटिक क्लब मोतिहारी ने दार्जलिंग एकादश फुटबॉल क्लब को 02-01 से पराजित किया।
मैच से पूर्व स्थानीय विधायक श्याम बाबू प्रसाद यादव व जिला फुटबॉल संघ पूर्वी चम्पारण के सचिव प्रभाकर जयसवाल जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया। पारितोषिक वितरण मोतिहारी के विधायक सह गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार ने किया।

