36 C
Patna
Thursday, April 18, 2024

ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन 10 अक्तूबर से पटना में

पटना। पाटलिपुत्र स्पोट्र्स काम्प्लेक्स के इंडोर हाल में 10 से 15 अक्तूबर तक योनेक्स सनराइजर्स ऑल इंडिया सब-जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन होगा। यह जानकारी बिहार बैडमिंटन संघ के सचिव केएन जायसवाल ने दी।

बिहार बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में बालक-बालिका वर्ग में 13 वर्ष उम्र के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसमें एक जनवरी 2007 को या इसके बाद उपरांत जन्म लेने वाले खिलाड़ी ही भाग लेने के योग्य होंगे।

टूर्नामेंट में भाग लेने की अंतिम तिथि 18 सितंबर निर्धारित की गयी है। सभी प्रविष्टि 18 सितंबर तक बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पास पहुंच जानी चाहिए। प्रविष्टि ऑन लाइन भेजना है।

टूर्नामेंट में एकल व युगल मुकाबले होंगे। दोनों वर्ग के एकल स्पर्धा में 30-30 रैंकड खिलाड़ी को सीधे मेन ड्रा में इंट्री मिलेगी। मेजबान राज्य के दो-दो खिलाडिय़ों को सीधे इंट्री दी जायेगी। 32 खिलाड़ी क्वालीफाई राउंड के मैच जीतकर मेन ड्रा के लिए क्वालीफाई करेंगे। मेन ड्रा में 64 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

दोनों वर्ग के युगल मुकाबले में 32 ड्रॉ बनेगा। जायसवाल के अनुसार एकल विजेताओं को 36 हजार, उपविजेता को 18 हजार, सेमीफाइनलिस्ट को 14-14 हजार और क्वार्टर फाइनल में हारनेवालों को 12 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप मिलेंगे।
दोनों वर्ग के युगल चंैपियन बननेवाले खिलाडिय़ों को 38 हजार, उपविजेता को 18 हजार और लूजर सेमीफाइनलिस्ट को 14-14 हजार रुपए मिलेंगे। इस टूर्नामेंट में 3 लाख से अधिक की राशि पुरस्कार के रूप में वितरित होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights