पटना। भारतीय बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में बिहार बैडमिंटन संघ के द्वारा योनेक्स-सनराइज ऑल इंडिया सब जूनियर अंडर-13 रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन गया जिला बैडमिंटन के सहयोग से गया, बिहार में होने जा रहा है। यह जानकारी बिहार बैडमिंटन संघ के महासचिव केएन जायसवाल ने दी।
उन्होंने बताया कि अबतक 20 आल इंडिया रैंकिंग टूर्नामेंट और 7 नेशनल चैंपियनशिप की सफल मेजबानी कर चुका बिहार कैलेंडर ईयर की पहली चैंपियनशिप की मेजबानी आठवीं बार कर रहा है। पटना, भागलपुर के बाद गया को बैडमिंटन की राष्ट्रीय फलक पर विकसित करने के उद्देश्य से यह चैंपियनशिप 27 जून से दो जुलाई तक आयोजित की जा रही है।
चैंपियनशिप के मैच गया के दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रांगण स्थित लॉड बुद्धा बैडमिंटन एकेडमी के आठ कोर्ट और गांधी मैदान इंडोर बैडमिंटन हॉल के तीन कोर्ट पर खेली जाएंगे। इसमें देशभर से करीब 500 से अधिक शटलरों की प्रविष्टियां प्राप्त होने की पुष्टि बीएआई कर चुका है। यह सभी स्पर्धाएं भारतीय बैडमिंटन संघ के द्वारा मनोनित रेफरी तमिलनाडु के टी विनेश की देखरेख में संपन्न होगी।
चैंपियनशिप के सफल संचालन की सभी तैयारियां अंतिम चरण में है। चैंपियनशिप के क्वालिफाइंग राउंड 27 व 28 जून को खेला जाएगा। जबकि मैन मैच 29 जून से 2 जुलाई तक खेले जायेंगे।
तीन लाख रुपए इस प्राइज मनी चैंपियनशिप में बालक-बालिका के एकल स्पर्धा के विजेता को 36,000, उपविजेता को 18,000 व सेमीफाइनलिस्ट को 14,000 जबकि युगल स्पर्धा के विजेता को 38,000 हजार, उपविजेता को 18000 व सेमीफाइनलिस्ट को 14000 रुपये नकद इनाम दिए जाएंगे।