भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में अखलासपुर क्रिकेट क्लब ने रॉयल क्रिकेट क्लब जूनियर को पराजित किया। इस जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई।
अखलासपुर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.3 ओवर मे सभी विकेट खोकर 204 रन बनाये। अभिषेक ने 84 व अमित ने 54 रन का शानदार योगदान दिया। आरसीसी की ओर दिलीप व प्रिंस ने 2-2 विकेट लिये।
जवाब में 204 रन का पीछा करते हुए आरसीसी को एसीसी के गेंदबाज हिमांशु ने 4 और वैभव व राहुल ने 2-2 विकेट झटक कर 135 रन पर ही आलआउट कर दिया और 69 रन से अपनी टीम को जीता दिया। इस जीत के साथ ही एसीसी अखलासपुर अपने पूल के सभी 4 मैच जीत कर सेमीफाइनल मे पहुंच गई। अभिषेक को (84 रन) के लिए मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी जिला के वरिष्ठ खिलाड़ी वेद विकास ने प्रदान किया। मैच कि अंपायरिंग भानू पटेल व शुभम सिंह तथा स्कोरिंग सौरव व सोनल ने किया।