शिवहर, 9 जनवरी। आकाश के तूफानी शतक (106रन) की बदौलत राइजिंग स्टार की टीम ने आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब के ओपनर बल्लेबाज आकाश बने मैन ऑफ द मैच। दूसरा सेमीफाइनल 11 जनवरी को एवं फाइनल 12 जनवरी को खेला जाएगा।
शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित इस लीग में 9 जनवरी की सुबह टॉस जीतकर भारती क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 163 रन बनाए । भारती क्रिकेट क्लब के लिए के लिए नीरज ने 39, रितिक ने 29 और रवि ने 20 रनों की पारियां खेली ।
राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब के गेंदबाज रवि ने 4, कमलेश और बिट्टू ने 2-2 विकेट लिया।
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने यह लक्ष्य 12.2 ओवर में हीं हासिल कर लिया। राइजिंग स्टार की तरफ से बल्लेबाजी करने आए आरंभिक जोङी के रूप में आकाश और कैप्टन शिवम झा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 6 ओवर में हीं 88 रन जोङ डाले। शिवम झा के आउट होने के बाद भी आकाश ने ताबङ तोङ बल्लेबाजी जारी रखी और मात्र 37 गेंद पर 106 रनों की अविजित पारी खेलते हुए टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। इस तरह से राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने जिला क्रिकेट लीग का पहला सेमीफाइनल मैच 6 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अतुल प्रियंकर ने भी 8 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली।
भारती क्रिकेट क्लब के गेंदबाज रौनक को 3 विकेट मिला ।
आज खेले गये पहले सेमीफाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राइजिंग स्टार के बल्लेबाज आकाश सिंह को प्रदान किया गया।
आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2024-25 का दूसरा सेमीफाइनल एलेवेन स्टार क्रिकेट क्लब और स्टार क्रिकेट क्लब के बीच शनिवार, 11 जनवरी को खेला जाएगा।
जिला क्रिकेट लीग 2024-25 का फाइनल मैच 12 जनवरी, दिन रविवार को नवाब उच्च विद्यालय के मैदान पर खेला जाएगा। मैच समाप्ति के उपरांत गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में विजेता और उपविजेता टीम एवं खिलाङियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा ।