छपरा, 15 नवंबर। राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में चल रही सारण प्लेयर्स क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में बुधवार को 2 मुकाबले खेले गए जिसमें पहले मैच के मुख्य अतिथि भोला सिंह (जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष) ने हाथ मिलाकर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया वही दूसरे मैच के मुख्य अतिथि श्रीमति छोटी कुमारी (जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष) ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया।
पहला मैच सोनपुर वॉरियर्स बनाम त्रिशूल स्पोर्ट्स के बीच खेला गया जिसमें त्रिशूल स्पोर्ट्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 118 रन बनाए। प्रवीण ने 22, विवेक ने 22 और युवराज ने 14 रनों का योगदान दिया। सोनपुर वॉरियर्स की ओर से आमिर ने 3, राजू ने 2, शुभम ने दो विकेट चटकाये।
जवाब में सोनपुर वॉरियर्स 19.1 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। हर्षित ने 26, चन्दन ने 23 और राजू ने 17 रनों का योगदान दिया। त्रिशूल स्पोर्ट्स की तरफ से नटवर ने 3 विकेट लिए। इस मैच मेंसोनपुर वॉरियर्स ने त्रिशूल स्पोर्ट्स को 3 विकेट से हराया। मैन ऑफ द मैच राजू को दिया गया।
दूसरा मैच बीपीसीए बनाम परसा वारियर्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीपीसीए ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन बनाए। आकाश राज ने शानदार शतक (62 गेंद पर 100 रन) जमाया। श्लोक ने 25 और कुमार सलोज ने 15 रनों का योगदान दिया। परसा वारियर्स की तरफ से सुजल ने 2 और डीजे ने 2 विकेट लिए।
जवाब में खेलते हुए परसा वारियर्स 11.2 ओवर में पूरी टीम 41 रनों पर सिमट गई। मिहिर ने 6 और रोहित 5 रन बनाए। बीपीसीए की तरफ से समीर ने 3, सलोज ने 3 और वेदान्त 3 विकेट लिए। यह मैच टीम बीपीसीए ने परसा वारियर्स को 124 रनों से हराया। मैन ऑफ द मैच आकाश राज को दिया गया।
इस अवसर पर सारण प्लेयर्स क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के अध्यक्ष डॉक्टर संजीव सिंह, सचिव विपिन कुमार सिंह, संयोजक राजेश राय, सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्रीमती इंदु कुमारी, सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चंदन शर्मा, पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह, विभूति नारायण शर्मा, सुनील कुमार सिंह, आलोक राज, कैसर अनवर इत्यादि लोग मौजूद थे।
गुरुवार का मैच : दहियावाँ टाईगर्स बनाम त्रिशूल स्पोर्ट्स
सोनपुर वॉरियर्स बनाम सेंगर टाइगर्स