Monday, November 17, 2025
Home Slider एआईएफएफ ने की पद्म श्री के लिए आईएम विजयन के नाम की सिफारिश

एआईएफएफ ने की पद्म श्री के लिए आईएम विजयन के नाम की सिफारिश

by Khel Dhaba
0 comment

नईदिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने पूर्व कप्तान आई एम विजयन के नाम की सिफारिश देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री के लिये की है।

पूर्व भारतीय स्ट्राइकर विजयन (51 वर्ष) ने भारत के लिये 90 के दशक में पदार्पण करने के बाद 79 मैचों में 40 गोल दागे। उन्हें 2003 में अर्जुन पुरस्कार दिया गया था। उन्हें 1993, 1997 और 1999 में भारत का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया था।

एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने पीटीआई-भाषा को इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, हां, हमने विजयन का नाम पद्म श्री के लिये गृह मंत्रालय भेजा है। विजयन ने 2000 से 2004 तक भारतीय टीम की अगुआई की। उनकी साथी स्ट्राइकर बाईचुंग भूटिया के साथ जोड़ी बेहतरीन हुआ करती थी।

क्लब स्तर पर वह मोहन बागान, केरल पुलिस और अब बंद कर दिये गये एफसी कोच्चि और जेसीटी मिल्स फगवाड़ा के लिये खेले थे।
उन्हें 1999 के सैफ खेलों में भूटान के खिलाफ एक मैच में 12 सेकेंड में सबसे तेज अंतरराष्ट्रीय गोल करने का श्रेय दिया जाता है और वह 2003 में भारत में हुए एफ्रो एशियाई खेलों में चार गोल करके शीर्ष स्कोरर रहे थे। यह उनका देश के लिये अंतिम टूर्नामेंट था जिसके बाद उन्होंने संन्यास ले लिया था।

विजयन अपने गृहनगर त्रिचूर के कोरपोरेशन स्टेडियम में फुटबॉल मैचों के दौरान सोडा बेचा करते थे, उन्होंने 17 साल की उम्र में केरल पुलिस फुटबॉल क्लब के लिये बतौर स्ट्राइकर करियर शुरू किया था। संन्यास के बाद उन्होंने अपने गृह नगर में युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिये फुटबॉल अकादमी खोली।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights