लंदन। वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है। पहला टेस्ट खेला जा चुका है। दूसरा टेस्ट चल रहा है। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ खेलेगी। नये कार्यक्रम के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड दौरे पर पहुंच सकती है। ऑस्ट्रेलिया के इंगलैंड दौरे की संभावित शेड्यूल का ऐलान हो गया है।
The proposed dates for the Australia tour of England in September are:
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 20, 2020
ODI – September 4,6,8.
T20 – September 10,12,15#ENGvAUS
आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का इंग्लैंड का दौरा चार सितंबर से शुरू होगा जिसमें जैव सुरक्षित वातावरण में तीन टी20 और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है. ‘द डेली टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होगी। टी20 मैच चार, छह और आठ सितंबर को खेले जाएंगे। इसके बाद 10, 12 और 15 सितंबर को एकदिवसीय मैच होंगे। रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टीम निजी विमान से इंग्लैंड रवाना होगी और सभी छह मैच साउथम्पटन और मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने की संभावना है।






