हरारे में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अफगानिस्तान ने जिंबाब्वे को 21 रन से हरा कर तीन मैचों की शृंखला में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अफगानिस्तान से इससे पहले तीन मैचों की वनडे शृंखला को 3-0 से जीता है।
दूसरे टी20 मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नजीबुल्लाह जादरान के 57 और कप्तान मोहम्मद नबी के नाबाद 43 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 170 रन बनाये।
इसके जवाब में जिंबाब्वे ने सात विकेट पर 149 रन ही बना पाया। उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज इनोसेंट काइया ने 54 और सिकंदर रजा ने 41 रन बनाये।
अफगानिस्तान के लिये स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने 32 रन देकर दो जबकि तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने 19 रन देकर एक विकेट लिया। तीसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा।




