पटना, 7 सितंबर। जमशेदपुर स्थित जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित ईस्ट ज़ोन स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैम्पियनशिप (लीड एवं बोल्डरिंग इवेंट) में बिहार टीम ने सराहनीय प्रदर्शन किया। पिछले दो वर्षों से बिहार की टीम लगातार बेहतर परिणाम दे रही है और इस बार भी खिलाड़ियों ने उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन किया।
बिहार के पहले नेशनल क्लाइंबर एवं स्पोर्ट क्लाइंबिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव सैयद अबादुर रहमान ने बताया कि कोविड के बाद से बिहार टीम का प्रदर्शन निरंतर निखर रहा है। विशेष रूप से आदित्य कुमार ने पिछले दो महीनों में उल्लेखनीय प्रगति की है। इस चैम्पियनशिप में आदित्य ने शानदार खेल दिखाते हुए ज़ोनल रैंकिंग में 10वाँ स्थान (बोल्डरिंग इवेंट) हासिल किया और झारखंड के भारतीय टीम क्लाइंबर सूरज सिंह ठाकुर को पछाड़ दिया।
टीम के अन्य सदस्य बिट्टू कुमार ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया, किंतु बोल्डरिंग इवेंट में एक छोटी गलती के कारण उन्हें 14वाँ स्थान मिला और वे मामूली अंतर से फ़ाइनल में पहुँचने से चूक गए। इस अनुभव से खिलाड़ियों ने काफी सीखा है और आने वाली प्रतियोगिताओं में और भी मजबूत प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं।
इस प्रतियोगिता में बिहार टीम से बिट्टू कुमार, आदित्य कुमार, अभिषेक कुमार, मोहम्मद सैफ़, संजीत कुमार और ऋषव कुमार ने भाग लिया।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्लाइंबिंग वॉल निर्माण के बाद से बिहार टीम का प्रदर्शन लगातार बेहतर हुआ है। खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रवीन्द्रन शंकरन (आईपीएस) के मार्गदर्शन तथा बिहार के खेल मंत्री श्री सुरेन्द्र मेहता और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के सहयोग से खिलाड़ियों को निरंतर प्रेरणा और समर्थन मिल रहा है।