पटना, 15 नवंबर। आदित्या कुमार (47 रन) की बेहतरीन बैटिंग और प्रतीक सिन्हा ( 4 विकेट) की बेहतरीन बॉलिंग की बदौलत जोम्बी हिटर्स ने फर्स्ट टी20 डीएल सिंह प्राइज मनी टूर्नामेंट FIRST T-20 D L SINGH PRIZE MONEY TOURNAMENT में अपने जीत के सफर को जारी रखा। जोम्बी हिटर्स ने बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी सीनियर को 5 विकेट से हराया।

सदीसोपुर स्थित डीएल सिंह क्रिकेट एकेडमी में चल रहे इस मुकाबले में टॉस जोम्बी हिटर्स ने जीता और बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी को बैटिंग का न्योता दिया। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 18.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 124 रन बनाये। जवाब में जोम्बी हिटर्स की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 127 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के प्रतीक सिन्हा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी : 18.4 ओवर में 124 रन पर ऑल आउट रितिक रौशन 13, कुमार श्रेय 14, रिषभ रंजन 30, राहुल कुमार 20, आनंद सिंह 17,रिषभ राज 2/15,अमित राज 2/18,प्रतीक सिन्हा 4/20, आदित्य कुमार 1/22
जोम्बी हिटर्स : 20 ओवर में पांच विकेट पर 1277 रन, विकास कृष्णा 16,अनमोल 16, आदित्य कुमार 47,देवांश अशवाल 24, रिषभ राज नाबाद 13, कुमार श्रेय 1/11, शानू कुमार 1/30,उत्कर्ष 1/21, रितिक रौशन 1/10
