पटना, 8 फरवरी। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेमनीचक स्थित कृष्णा क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे आशा बाबा चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में 8 फरवरी यानी शनिवार को खेले गए मैचों में सुपरकिंग्स और फाइटर ने जीत हासिल की। सुपरकिंग्स ने दबंग को 4 विकेट और फाइटर ने बांबर्स को 38 रन से हराया। इस मैच में आदर्श राज ने हरफनमौला प्रदर्शन किया। आदर्श राज ने 69 रन बनाये और 5 विकेट चटकाये।
पहले मैच में दबंग ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में सभी विकेटखोकर 184 रन बनाये। जवाब में सुपर किंग्स ने 24 ओवर में 6 विकेट प्रियांशु के 53, राजीव के 48 व आलोक के 34 रन की मदद से 185 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। राजीव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे मैच में फाइटर ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 4 विकेट खोकर 218 रन बनाए। फाइटर के लिए अभिनव ने 74 व आदर्श राज ने 69 रन बनाए। जवाब में बांबर्स की टीम 9 विकेट खोकर 180 रन ही बना सकी। विजेता टीम के आदर्श राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर: पहला मैच
दबंग: 25 ओवर में 10 विकेट पर 184 रन, वैभव राज 62, अनुज कुमार 31, राजीव 04/08, इशांत 02/39
सुपर किंग्स: राजीव 48, प्रियांशु 53, आलोक 31, आयुष 05/20, आयान 1/36,
दूसरा मैच
फाइटर : 25 ओवर में 4 विकेट पर 218 रन , अभिनव 74, आदर्श राज 69, आदर्श 2/31, अनिकेत 1/25
बूमर्स : 24 ओवर में नौ विकेट पर 180 रन, अमन 60, आस्तित्व 40, आदर्श राज 5/26.