पटना। भोपाल (मध्यप्रदेश) में 2 से 5 जून 2023 तक आयोजित होने वाली जूनियर बेसबॉल सॉफ्टबॉल नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार बालक वर्ग (बेसबॉल) व बालिका वर्ग (साफ्टबॉल) मे भाग लेने के लिए चयन सह प्रशिक्षण शिविर पटना के शाखा मैदान पर 12 मई यानी शुक्रवार से सुबह 6:00 बजे से होगा इस चयन सह प्रशिक्षण शिविर के प्रशिक्षक पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कार्तिक कुमार मेहता, उमाशंकर एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी आशुतोष कुमार तिवारी होंगे तथा इस कैंप के संयोजक रंजीत कुमार सिंह होंगे। इसी चयन सह प्रशिक्षण शिविर के आधार पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जो आगामी प्रतियोगिता में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस बात की जानकारी संघ के सचिव ओम प्रकाश ने दी।




