आरा, 29 जनवरी। स्थानीय महाराजा कॉलेज मैदान पर भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही भोजपुर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में एसीसी जगदीशपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू को 46 रनों से पराजित किया।
पहले बल्लेबाजी: एसीसी जगदीशपुर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसीसी जगदीशपुर की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। टीम की ओर से रित्विज राज सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 81 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके अलावा गुलशन कुमार ने 25 रन और बालमुकुंद कुमार ने नाबाद 12 रन और शिवांश ने 14 रन का योगदान दिया।
बीसीए की ओर सुनील ने 36 रन देकर 2, आदित्य कुमार सिंह ने 41 रन देकर 1 और प्रेम ने 27 रन देकर 2 विकेट चटकाये।

जवाब में बीसीए (ब्लू)
211 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोजपुर क्रिकेट एकेडमी (ब्लू) की टीम दबाव में नजर आई और पूरी टीम 30 ओवर में 164 रन पर सिमट गई। बीसीए की ओर से आशीष रंजन ने 29, सुनील सिंह ने 31, नीरज कुमार ने 21, आर्यन ने नाबाद 21 और निखिल ने नाबाद 22 रन बनाये।
एसीसी जगदीशपुर की ओर से गेंदबाजी में अभिजीत सिंह ने 38 रन देकर 3, सागर तिवारी, शिवांश और रितेश पॉल ने 1-1 विकेट चटकाये।