भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा संचालित कैमूर जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मुकाबले में अजय क्रिकेट एकेडमी ने जूपिटर को 54 रन से हरा कर अपने चौथे मैच में पहली जीत दर्ज की।
सुबह टॉस एसीए के कप्तान संजीत ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 231 रन बनाए। संजीत ने 56, पंकज ने नाबाद 46 और रिषभ ने 20 रन का योगदान दिया।
जूपिटर की तरफ से अभिषेक ने 3 और कन्हैया, कमलेश, नीरज व शुभम ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

जीत के उद्देश्य से उतरी जूपिटर की टीम ने प्रयास अच्छा किया परन्तु विकास (3 विकेट) और फैजान (2 विकेट) के खतरनाक स्पेल ने जूपिटर को 33.4 ओवर में 177 रन पर समेट दिया।
संतोष, आयुष व पंकज के 1-1 विकेट का भरपूर सहयोग मिला। जूपिटर की तरफ से नीरज ने 61, कमलेश ने 28, अनमोल ने 20 और दिलीप ने 19 रन बनाए।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संजीत को जिले के पूर्व खिलाड़ी संजय श्रीवास्तव ने प्रदान किया। अंपायरिंग भानू पटेल व विकास पटेल जूनियर और स्कोरिंग सौरव ने किया।


