भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमूर जिला क्रिकेट लीग में भारती स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी का मुकाबला अजय क्रिकेट एकेडमी से हुआ,जिसमें अजय सीए ने एकतरफा मैच में भारती स्पोर्ट्स को 135 रन के विशाल अंतर से पराजित किया।
अजय सी ए के कप्तान संजीत ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया और फैजान के शानदार नाबाद शतक (117 रन) और विकास के शानदार अर्धशतक (51 रन) साथ में सुर्यम की उपयोगी (26 रन) की बदौलत 30 ओवरो में सभी विकेट खोकर 225 रन का स्कोर खड़ा किया।

भारती स्पोर्ट्स के तेज गेंदबाज दीपक तिवारी ने 3 विकेट चटकाए और हिमांशु व सूरज ने 2-2 तथा संदीप, मोहन व रवि ने 1-1 विकेट झटके।
225 रन का मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारती स्पोर्ट्स के बल्लेबाज शुरू से दबाव में नजर आये और दीपक (17 रन), रविशंकर (12 रन) और संदीप (11 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर सका और पूरी टीम अजय सी ए के गेंदबाज आनंद ,विकास और रिषभ के 2-2 विकेट व फैजान तथा पंकज के 1-1 विकेट के सामने 22.4 ओवरो में 90 रन बनाकर आलआऊट हो गई।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फैजान को उनके शानदार शतक के लिए बिहार विजय हजारे टीम का हिस्सा रहे शिवम सिंह ने प्रदान किया। अंपायरिंग रजनीश सिंह बिट्टू व विकास पटेल जुनियर तथा स्कोरिंग सौरव ने किया।


