पटना। झारखंड के शहर बोकारो के सेक्टर-4 एफ स्थित एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल में मिनी इंडिया का नजारा देखने को मिला। मौका है 32वीं नेशनल सबजूनियर कबड्डी चैंपियनशिप के आयोजन का। इस चैंपियनशिप के रंगारंग उद्घाटन के अवसर पर आयोजित मार्च पास्ट के दौरान मिनी इंडिया का नजारा देखने को मिला।
प्रतियोगिता का उद्घाटन गोमिया विधायक लंबोदर महतो, एमजीएम स्कूल के प्रिंसिपल फादर रैजी वर्गीज, बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय, राजस्थान कबड्डी संघ के अध्यक्ष तेजस्वी गहलोत, हरियाणा कबड्डी संघ के सचिव कुलदीप दलाल समेत गणमान्य व्यक्तियों ने गुब्बारा उड़ा कर किया।
इस मौक पर स एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के बैंड की धुन पर आयोजित मार्च पास्ट में आंध्रप्रदेश की टीम सबसे आगे चल रही थी। उसके बाद अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार टीमें कदम ताल करते हुए अतिथियों का अभिवादन करते हुए आगे बढ़ रही थी। मार्च पास्ट में सबसे पीछे झारखंड टीम का आगमन हुआ।
उद्घाटन मौके पर एमजीएम स्कूल की छात्राओं से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबों का मन मोह लिया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखते समय खिलाड़ियों समेत आगंतुकों की तालियां रुक ही नहीं रही थीं। इस मौके पर छात्रों ने रोप स्कैपिंग खेल का प्रदर्शन सबों को आश्चर्यचकित कर दिया। अतिथियों का स्वागत गोपाल ठाकुर ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त विपिन कुमार सिंह ने किया।
सभी अतिथियों का स्वागत पगड़ी पहना कर और बुके देकर किया गया। इस मौके पर प्रो कबड्डी प्लेयर सागर कुमार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।