पटना। खुशी स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट (Under-17 Cricket Tournament) में 26 मई को खेले गए मुकाबले में श्रीकृष्णापुरी ने बीआईओसी को 57 रनों से हराकर जीत हासिल की।
श्रीकृष्णापुरी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 143 रन बनाए। एसकेपी के लिए बल्लेबाजी करते हुए शशि रंजन ने 39, अनुराग कौशल ने 30 और भास्कर ने 31 रन बनाए। बीआईओसी के लिए गेंदबाजी करते हुए कुंदन ने 4, सन्नी ने 2 और आयूष ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीआईओसी की पूरी टीम 86 रनों पर सिमट गई। जिसमें सन्नी ने 28 और सत्यम ने 21 रन बनाए। श्रीकृष्णापुरी के लिए गेंदबाजी करते हुए आरव झा ने 3, मोहित झा ने 3 और भास्कर ने 2 विकेट चटकाए। आरव झा को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।