रांची। गुरुवार को कांके रोड स्थित डीएवी गांधीनगर स्कूल में एकदिवसीय चमेली देवी मेमोरियल कैरम टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में कक्षा 09 और 10 के कैरम खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह जानकारी अमन ने दी ।
इस एक दिवसीय कैरम प्रतियोगिता के समापन के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी गांधीनगर के प्राचार्य डॉ एस के सिन्हा, विशिष्ठ अतिथि के रूप में डोरंडा कॉलेज के शिक्षक अवधेश ठाकुर, भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एव खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी, निराकार आचार्य आदि कई विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल के खेल शिक्षक गोविंद झा, कौशल कुमार, स्वाति कुमारी समेत कई शिक्षक शिक्षिकाए एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे।
आज के प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है
बालक वर्ग : प्रथम पुरस्कार-आदर्श कुमार, द्वितीय पुरस्कार-नलिन कुमार , तृतीय पुरस्कार अभिषेक कुमार रहें।
संतावाना पुरस्कार प्यूश कुमार रहे।
बालिका वर्ग : प्रथम पुरस्कार स्नेहा कुमारी, द्वितीय पुरस्कार संभावी कुमारी, तृतीय पुरस्कार अनुष्का प्रिया रहीं।
सांत्वना पुरस्कार श्रेया कुमारी रहें।