भागलपुर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा अंगिका जोन अंतर्गत सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित रणधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें लीग मुकाबले में गुरुवार को भागलपुर ने मुंगेर को 2 विकेट से पराजित किया।
मैच का टॉस मुंगेर ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 224 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बल्लेबाजी में अंकित सिंह ने 74 रन, सौरभ चौहान ने 59 रन व दिव्यांशु आनंद ने 42 रन बनाए। भागलपुर की ओर से गेंदबाजी में अभिषेक ने तीन विकेट, विराज ने दो विकेट, राजेश, राहुल और अजय ने क्रमशः एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर की टीम 49.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाकर मैच को जीत लिया। बल्लेबाजी में आर्यन सिंह ने 71 रन, विशाल कुमार ने 39 रन व समरजीन आदित्या ने 29 रन बनाए। मुंगेर की ओर से गेंदबाजी में पीयूष मिश्रा ने 3 विकेट, मनीषा व आनंद ने क्रमशः दो-दो विकेट और लक्ष्मण ने एक विकेट लिया।
मैच में अंपायरिंग की भूमिका में बीसीए पैनल के अंपायर अमित रंजन (मधुबनी) व मनोहर कुमार (खगड़िया) थे। स्कोरर शिवम कुमार, डिजिटल स्कोरर अंकित अमृत राज व सत्यजीत कुमार थे। पिच क्यूरेटर बीसीए पैनल के हिमांशु राय थे। बीसीए अंगिका जोन के संयोजक सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 9 बजे से मुंगेर और बांका के बीच मुकाबला होगा। दोनों टीम के खिलाड़ियों को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में 8 रिपोर्टिंग करना है। मौके पर बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन डॉ आनंद कुमार मिश्रा, भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अमरेश कुमार, सचिव प्रो मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ जयशंकर ठाकुर, डॉ विश्वनाथ, हेड कोच आलोक कुमार, मो मेहताब मेहंदी, कृष्ण कुमार पांडे उर्फ गुड्डू पांडे, करूण सिंह आदि मौजूद थे।



