पटना। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही रेखा देवी पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में दूजरा एफसी ने नॉथन इंटरनेशनल स्कूल को 5-0 से पराजित किया।
दूजरा के लिए देवा कुमार ने दूसरे मिनट में गोल दागा। इसके बाद आयुष कुमार ने 30वें, सुहिल कुमार ने 16वें, 45वें और 60 मिनट में गोल दागे।
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार नॉथन इंटरनेशनल स्कूल के मोनू कुमार को दिया गया। 21 अप्रैल को सेमीफाइनल मुकाबला महेंद्रू एसयू बनाम सिटी एफसी (दोपहर 1 बजे से) और पीएसएफए बनाम जूनियर शुक्ला एफसी (दोपहर 3 बजे से) के बीच खेला जायेगा।