समस्तीपुर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में रणधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेंट्रल जोन के मुकाबले में मुजफ्फरपुर ने खगड़िया को 1 विकेट से पराजित किया।
टॉस जीतकर मुजफ्फरपुर में बॉलिंग करने का फैसला किया। खगड़िया की टीम 36.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 153 रन बनाये। सूरज यादव ने 26 रन, हर्षिता ने 58, सौरभ कुमार ने 21 रन बनाये। मुजफ्फरपुर की तरफ से वासुदेव कुमार ने 8 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट, आदित्य कुमार ने एक विकेट और सौरभ कुमार ने 4 विकेट लिया।
उधर मुजफ्फरपुर बैटिंग करते हुए 37.3 खेलते हुए 1 विकेट से विजय हुई। मुजफ्फरपुर की ओर से उत्सव ने 36, अजीत आर्यन ने 29, दिवाकर ने 31, सौरव ने 17 रन बनाये। खगड़िया की तरफ से सूरज यादव ने 10 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट, हर्षिता आनंद ने दो विकेट, आर्य ने 1 विकेट, आदित्य किशन ने 1 विकेट लिये। आज के मैन ऑफ द मैच सौरभ कुमार रहे।