पटना, 29 मार्च। कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट अंडर-15 का के तीसरे संस्करण का खिताब जेआईएस जाबांज ने जीत लिया है।
टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में स्थानीय कृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक में संपन्न इस क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रैंड फाइनल में जेआईएस जाबांज ने ऑक्सफोर्ड सुपर किंग को 46 रन से हराया।
टॉस ऑक्सफोर्ड सुपर किंग ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 158 रन बनाये। सौरभ सिंह ने 50 रन बनाये। जवाब में ऑक्सफोर्ड सुपर किंग की टीम 15.5 ओवर में 112 रन पर ऑल आउट हो गई। जेआईएस जाबांज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा,अरविंद द माउंट एकेडमी के प्रेम रंजन, जेआईएस जाबांज के निदेशक अरमान अब्बास, संस्कृति दबंग के आदित्य सिंह, ऑक्सफोर्ड बिजनेस कॉलेज के जितेंद्र सिंह, जेआईएस जाबांज के रोजन अब्बास ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
सबों का स्वागत लीग के सह संयोजक नवीन कुमार ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया। मैच के अंपायर प्रवीण सिन्हा, राजेश रंजन थे जबकि स्कोरर की भूमिका राजा कुमार निभाई। तीसरे अंपायर बैजनाथ प्रसाद थे। सह संयोजक नवीन कुमार ने बताया कि पुरस्कार वितरण की तिथि की घोषणा जल्द की जायेगी।
संक्षिप्त स्कोर
जेआईएस जाबांज : 19.5 ओवर में 158 रन पर ऑल आउट सौरभ सिंह 50,रितिक गोपाल 25,नीरज 24, शिवम 13, अतिरिक्त 14, यश राज 3/22, राधेश्याम 2/11, अगस्त्य 1/16,प्रियांशु 1/35, केशव 1/44, रन आउट-2
ऑक्सफोर्ड सुपर किंग : 15.5 ओवर में 112 रन पर ऑल आउट मयंक 26, शहरयार नफीस 23, राधेश्याम 13, अतिरिक्त 24, स्वराज शर्मा 3/9, हिमांशु 2/14, नीरज 2/36, अरुणव 1/20
प्लेयर ऑफ द मैच : सौरभ सिंह