पटना। गया ने नालंदा को छह विकेट से हरा कर बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग में प्रवेश कर लिया है।
मगध जोन में गया ने चार मैचों में 3 में जीत और 1 में हार के साथ कुल छह अंक हासिल किये। जहानाबाद के भी इतने अंक हैं पर रनरेट के आधार पर गया की टीम जोन में टॉप पर रही और सुपर लीग के लिए सीधे क्वालिफाई किया। नवादा चार अंकों के साथ तीसरे, नालंदा 2 अंक के साथ चौथे और शेखपुरा 2 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रही।
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/01/adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg)
पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस जोन के अंतिम लीग मुकाबले में गया ने टॉस जीता और नालंदा को बैटिंग का न्योता दिया। नालंदा ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 216 रन बनाये। मुन्ना कुमार ने नाबाद 85 रन की पारी खेली।
![This image has an empty alt attribute; its file name is Dev-Kabaddi-Academy-Patna-1024x465.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/03/Dev-Kabaddi-Academy-Patna-1024x465.jpg)
गया ने मो सैफुल्ला के 96 रन की मदद से 40.4 ओवर में चार विकेट पर 217 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/06/adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/03/alpha-sports-academy-1-1024x1024.jpg)
संक्षिप्त स्कोर
नालंदा : 50 ओवर में छह विकेट पर 216 रन, नमन गौरव 42, सिद्धार्थ 19, मुन्ना कुमार नाबाद 85, राहुल 40,गया गेंदबाजी : गौरव 1/40, मंगल 1/10, प्रवीन 2/41, मुकेश 1/ 33
गया : 40.4 ओवर में चार विकेट पर 217 रन, रंजन राज 31, मो सैफुल्ला 96, मंगल महरौर 19, कुश प्रताप 49, गौतम नाबाद 10 नालंदा गेंदबाजी : रश्मिकांत 1/41, वीर प्रताप सिंह 1/51, रिक्की 1/37,