Friday, January 23, 2026
Home बिहारक्रिकेट बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट में जहानाबाद की लगातार दूसरी जीत

बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट में जहानाबाद की लगातार दूसरी जीत

by Khel Dhaba
0 comment

पटना। राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में हो रहे सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के मगध जोन में जहानाबाद ने शेखपुरा को 7 विकटों से पराजित किया।

टॉस जीतकर शेखपुरा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए शेखपुरा की पूरी टीम ने शिवराज (3 विकेट ), कुमार श्रेय (3 विकेट ) और कप्तान गौतम भागवत (2 विकेट ) की घातक गेंदबाजी के सामने 45.3 ओवरों में सिर्फ 181 रन बना के ऑल आउट हो गई।

शेखपुरा की तरफ से जितिन ने 52, अमरजीत और चंदन ने 25-25 रन का योगदान दिया ।

182 रन का पीछा करने उतरी जहानाबाद ने मात्र 37.1 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पे लक्ष्य को हासिल कर लिया।

जहानाबाद के तरफ से इन्फॉर्म बल्लेबाज दिशांत मिश्रा ने बेहतरीन 73 रनो का योगदान दिया । इनके अलावा हिमांशु शर्मा ने भी बेहतरीन अर्धशतक (नाबाद 61) जड़ा और अपने टीम को आसानी से जीत दिला दिया। दिशांत मिश्रा लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
शेखपुरा : 45.3 ओवर में 181 रन पर ऑल आउट अमरजीत 25, सोनू 15,जतीन 52,आशिक आलम 14,मोहम्मद सतरर 15,चंदन नाबाद 25 जहानाबाद गेंदबाजी : शिव राज 3/15,गौतम 1/32,गौतम बी 2/26, कुमार श्रेय 3/25,दिशांत मिश्रा 1/19

नालंदा 37.1 ओवर में तीन विकेट पर 182 रन, रजनीश 10,दिशांत 73,हिमांशु शर्मा नाबाद 61,कृष नाबाद 27, सूरज 2/28, जतीन 1/16

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights