स्थानीय खेमनीचक मैदान में खेले जा रही पटना डिस्ट्रिक्ट जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में गुरुवार को वाईबीसीसी ने एलायंस सीसी को एकतरफा मैच में 9 विकेट से हराया। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलायंस सीसी की टीम ने 35 ओवर में 119 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वाईबीसीसी की टीम मात्र 13.4 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर
अलायंस सीसी -118/10 30.3 ओवर में, रोहित-19, शुभम-16, हर्ष-15, सक्षम-3/29, राजशेखर-2/17, अविनाश-2/26,
वाईबीसीसी- 119/1 13.4 ओवर में, आदित्य शाह-49, संदीप भगत-38, विशाल राज-14, मैक्स-1/31
अगला मैच रविवार को सुबह 9:00 बजे से खेमनीचक मैदान में यूथ यूनियन बनाम काजीपुर सी सी खेला जाएगा।


