मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण की नीलामी प्रक्रिया के बाद पूरे शेड्यूल को जारी कर दिया है। महिला प्रीमियर लीग का आगाज 4 मार्च से होगा। पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जॉयंट्स के बीच खेला जाएगा।
अब टीमों ने अपने मेंटर की घोषणा करनी भी शुरू कर दी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने WPL 2023 के लिए पूर्व टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा को अपना मेंटॉर घोषित किया है। बता दें कि सानिया मिर्जा पूर्व भारतीय टेनिस प्लेयर हैं और उनके पति शोएब मलिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं।
मेंटॉर घोषित किये जाने के बाद सानिया मिर्जा ने कहा कि नई जिम्मेदारी मिलने से काफी खुश हूं। उन्होंने कहा कि महिला प्रीमियर लीग भारतीय महिला क्रिकेट को एक नई राह दिखाएगा और इसे क्रांतिकारी बदलाव के रूप में देखा जाएगा और मैं इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्सुक हूं। सानिया ने कहा कि टेनिस से रिटायर होने के बाद मैं यह सोच रही थी कि कैसे स्पोर्ट्स में अपना योगदान दे सकूं। सानिया मिर्जा ने आगे कहा है कि आईपीएल में आरसीबी की टीम सालों से लोकप्रिय रही है। इसके फॉलोअर्स की संख्या बहुत ज्यादा है। सानिया मिर्जा को अपने साथ जोड़ने के बाद फ्रेंचाइजी का कहना है कि हमें काफी खुशी हो रही है कि टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी अब अपने देश के लिए महिला क्रिकेट को ऊंचाई तक ले जाने का काम करेगी और उसके लिए नए दरवाजे खोलेगी।