पटना। सैयद एजाज हुसैन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट आगामी 18 से 26 फरवरी 2023 तक पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क हार्डिंग पार्क में आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी टूर्नामेंट के संयोजक रवि शंकर कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। यह इस प्रतियोगिता का पांचवां संस्करण है।
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।