पटना। स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम, गर्दनीबाग में मंगलवार को प्रथम अंबेडकर रमई राम मेमोरियल अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ अमित कुमार युवा राजद नेता एवं निखिल सिंह (एम.डी. , मुफट पोटैटो चिप्स) द्वारा हुआ। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच हैप्पी हाई स्कूल हाजीपुर बनाम के० बी० के० स्कूल लखीसराय के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैप्पी हाई स्कूल हाजीपुर की टीम में 158 रनों का लक्ष्य दिया जवाब में के० बी० के० स्कूल लखीसराय की टीम ने 20 ओवर मे 8 विकट खोकर मात्र 122 रन हि बना सकी। विजेता टीम के यश प्रताप को मुफट पोटैटो चिप्स के बिजनेस हेड विकास प्रियदर्शी द्वारा मैन आफ द मैच दिया गया।