रांची। आरडीसीए के तत्वावधान में चल रही सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत गुरुवार को खेले गए मैच में खल्लारी की टीम ने विधान सीसी को 1 विकेट से पराजित किया। विधान सीसी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट पर 203 रन बनाए। रंजीत ने 41, विनय ने 33, रेहान ने 28 और रोशन ने 25 रनों का योगदान किया। आनंद ने 38 रन देकर चार विकेट लिये। राम और आकाश को दो-दो विकेट मिले। जवाबी पारी में खल्लारी की टीम ने अंतिम गेंद पर नौ विकेट पर 204 बनाकर मैच को जीत लिया। रोहित ने नाबाद 53 रन की पारी खेली। दीपक ने 27, शंकर ने 25 रन और विनय ने 24 रन बनाये। रिहान को तीन विकेट मिले।
5