बेगूसराय। बेगूसराय जिला के ग्रीन पार्क क्रिकेट मैदान पर चल रही बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग के पहले सेमीफाइनल में गढ़पुरा क्रिकेट क्लब ने बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। चार विकेट चटकाने वाले कृष्णा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
गढ़पुरा क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की तरफ से अलेक्स गुलो ने 61 वहीं निखिल ने 33 रन बनाए जिसकी मदद से बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम 34.1 ओवर 167 रन बनाने में सफल रही। गढ़पुरा क्रिकेट क्लब की ओर से कृष्णा ने 4 व अभिराज और हर्ष ने 2-2विकेट अपने नाम किये।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गढ़पुरा क्रिकेट क्लब की टीम ने पवन के 88 व अभिराज के 29 रन की बदौलत 23.1 ओवर में 169 रन बना कर 7 विकेट से मैच जीत लिया। बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से निखिल रतिक और भास्कर ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ़ द मैच कृष्णा को बेगूसराय जिला संघ के अध्यक्ष राज नयन ने पुरस्कृत किया।