सासाराम। रोहतास जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले जा रही 19वीं सुनील ज्वाला जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में रोहतास इलेवन ने टाइगर स्पोर्टिंग को 64 रन से हराया।
एसपी जैन कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए मैच में रोहतास इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहतास इलेवन ने 26.5 ओवर में 10 विकेट पर 144 रन बना कर ऑल आउट हो गई। रवि कुमार ने 48 रन 44 गेंद में, उस्मान ने 33 रन 30 गेंदो में, तरुण कुमार ने 16 रन 12 गेंदों पर बनाये। हर्ष कुमार ने 6 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट, आर्यन कुमार ने 5.5 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट, अर्शदीप एवं रिषभ ने एक-एक विकेट लिया।
145 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाईगर स्पोटिंग की टीम मात्र 19.1ओवरों में 80 रन बना कर ऑल आउट हो गई। टाईगर स्पोटिंग की तरफ से रिषभ आनंद ने 20 गेंद पर 33 रन, मंयक कुमार ने 29 गेंद 20 रन बनाये। बिमलेश कुमार ने 4 ओवर में 2 रन देकर 3 विकेट, अब्दुल ने 5 ओवर में 8 रन देकर 1 विकेट, मनीष कुमार ने 3 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट और तैफिक ने 3 ओवर 11रन 1 विकेट, अपितु ने 2 ओवर 23 रन 1 विकेट लिये।
मैन ऑफ द मैच रोहतास इलेवन की तरफ से शानदार 4 ओवर में 2 रन पर 3 विकेट के प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बिमलेश कुमार को दिया गया।