पटना। गुलशन (91 रन) और अमन राज (73 रन) की अर्धशतकीय पारी व महताव आलम (चार विकेट) और उज्जवल ( 3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर राइजिंग स्टार सीसी ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में 176 रन की शानदार जीत दर्ज की। राइजिंग स्टार सीसी ने केएनसीसी को पराजित किया।
बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए बनी तदर्थ समिति द्वारा कराई जा रही इस लीग में गुरुवार को जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी, संपतचक पर खेले गए मैच में राइजिंग स्टार ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में पांच विकेट पर 250 रन बनाये। गुलशन कुमार ने 98 गेंदों में 12 चौका की मदद से 91 और अमन राज ने 78 गेंद में नौ चौका की मदद से 73 रन बनाये।
जवाब में केएनसीसी की टीम 15 ओवर में 74 रन पर ऑल आउट हो गई। महताव आलम ने 22 रन देकर चार और उज्ज्वल कुमार ने तीन विकेट चटकाये। महताव आलम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
राइजिंग स्टार : 40 ओवर में पांच विकेट पर 250 रन, गुलशन 91 रन, अमन राज 73 रन, अनिमेष कुमार 34 रन, अगस्त्य नाबाद 26 रन, अतिरिक्त 12 रन,रितेश रंजन 2/41,आदर्श भारद्वाज 1/31, कुमार अभिषेक 1/23
केएनसीसी : 15 ओवर में 74 रन पर ऑल आउट निखिल 11 रन, सागिर अली 14 रन, अतिरिक्त 28 रन, महताव आलम 4/22, फजल करीम 1/17, उज्ज्वल कुमार 3/16, अभिनव सिंह 2/8
लीग संचालन के लिए बनी समिति के चेयरमैन धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि अब मैच 2 जनवरी,2023 से खेले जायेंगे।
मैचों के कार्यक्रम इस प्रकार हैं-
2 जनवरी : अमर सीसी बनाम सिविल ऑडिट
3 जनवरी : पंचशील सीसी बनाम सचिवालय सीसी
5 जनवरी : अदालत गंज सीसी बनाम हरक्यूलस सीसी
6 जनवरी : पंचशील सीसी बनाम अमर सीसी
7 जनवरी : अदालत गंज सीसी बनाम बाटा सीसी
9 जनवरी : अदालतगंज सीसी बनाम एसबीआई
10 जनवरी : अमर सीसी बनाम सचिवालय सीसी
11 जनवरी : मूनलाइट सीसी बनाम राइजिंग स्टार सीसी