पटना। संतोष ट्रॉफी फुटबॉल 2022-23 के अंतर्गत केरल में खेले गए ग्रुप 2 के मुकाबले में बिहार को जम्मू-कश्मीर ने 2-0 से पराजित किया। ग्रुप 2 के अंतर्गत खेले गए इस मैच में जम्मू-कश्मीर एक गोल पहले हाफ में और एक गोल दूसरे हाफ में दागा। जम्मू कश्मीर की ओर से पहले हाफ के 38वें मिनट में फैसल और दूसरे हाफ में आकिफ ने गोल दागा। बिहार का राउंड दो में अगला मुकाबला 29 दिसंबर को केरल से होगा।
इधर वर्तमान चैंपियन केरल ने अपनी शुरुआत शानदार तरीके से की। केरल ने राजस्थान को 7-0 से पराजित किया।
अन्य मैचों मं ओड़िशा ने पुडुचेरी को 5-0,सिक्किम ने अंडमान निकोबार को 3-1,मेघालय ने तेलंगाना को 1-0 से पराजित किया।