पटना स्थित मोइनुल हक स्टेडियम में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, बिहार प्रदेश द्वारा आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी महिला टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता (Atal Bihari Vajpayee Women’s Cricket Tournament) के उद्घाटन मैच में बिहार ब्लू और बिहार ईस्ट की टीम जीती। बिहार ब्लू ने बिहार रेड की टीम को 54 रनों और बिहार ईस्ट ने बिहार नार्थ को 35 रनों से हराया।
पहला मैच
मंगलवार को मोइनुलहक स्टेडियम में खेले गए उद्घाटन मैच में बिहार ब्लू की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 141 रन बनाया। आर्या सेठ ने 65 रन, प्रियंका कुमारी ने 31 रन बनाया। बिहार रेड टीम की गेंदवाज याशिता सिंह ने 3 और शोभना साकेत ने 1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेवाजी करते हुए बिहार रेड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 87 रन ही बना सकी। शोभना साकेत ने 24 रन, याशिता सिंह ने 28 रन और पलक ने 9 रन बनाये। बिहार ब्लू टीम के गेंदवाज भाग्य श्री ने 3, पूजा कुमारी और आर्या सेठ ने 2-2, प्रियंका कुमारी और शिखा सिंह ने 1-1 विकेट लिया। प्लेयर ऑफ द मैच विजेता टीम के आर्या सेठ बने।
दूसरा मैच
दूसरे मैच में बिहार ईस्ट की टीम ने बिहार नार्थ की टीम को 35 रनों से हराया। बिहार ईस्ट की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 18 ओवर में 4 विकेट खोकर 121 रन बनाये। सलोनी कुमारी ने 45 रन, प्रीति प्रिया ने 28 रन और अनामिका राज ने 10 रन बनाये।
बिहार रेड टीम की गेंदबाज आकृति कुमारी ने 2, सागरिका कुमारी और सलोनी कुमारी ने 1-1 विकेट लिया। जबाब में बल्लेवाजी करते हुए बिहार नार्थ की टीम 18 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 86 रन ही बना सकी। कशीश कुमारी ने 28 रन और शिखा कुमारी ने 29 रन बनाया।
बिहार ईस्ट टीम के गेंदबाज कप्तान दिव्या भारती और अनामिका ने 2-2 और प्रीति प्रिया ने 1 विकेट लिया। प्लेयर ऑफ द मैच सलोनी कुमारी बनी।