पटना। स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में मंगलवार को एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ पटना के तत्वावधान में संपन्न पटना जिला जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप (Patna District Junior Athletics) का ओवरऑल खिताब संयुक्त रूप से संत कैरेंस स्कूल और संत जोसेफ स्कूल बाढ़ ने जीता। दोनों टीमों ने विभिन्न स्पर्धाओं से कुल 36-36 अंक हासिल किये थे। अंडर-16 बालिका वर्ग में संत कैरेंस स्कूल जबकि अंडर-16 बालक वर्ग में यूनिटी क्लब पटना चैंपियन बना।
इससे पहले चैंपियनशिप का उद्घाटन बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाकत अली ने किया जबकि पुरस्कार वितरण उपाध्यक्ष मोहम्मद सलाहे ने किया। इस प्रतियोगिता में कुल 15 स्कूल व क्लबों के लगभग 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस बात की जानकारी पटना एथलेटिक्स संघ के कार्यवाहक सचिव निर्मल कुमार ने दी।



