पटना। आंध्र प्रदेश के नांदयाल में 26 से 30 नंबर तक आयोजित 51 वी सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप (National Women’s Handball Championship) में सोमवार को विजय अभियान जारी रखते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में असम को 20 गोल के अंतर से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मंगलवार को क्वार्टर फाइनल में पंजाब टीम से बिहार का पदक के लिए मुकाबला होगा।
National Women’s Handball Championship पूल मैचों में शानदार खेल दिखाया बिहार ने
आर एल बी एकेडमी मैरवा एवं संत जलेश्वर एकेडमी बड़ा लौवा बनियापुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर छपरा से प्रतियोगिता के लिए रवाना बिहार टीम ने रविवार को अपने पुल के तीन मैच में जीत हासिल की। पहले मैच में दमन दियू को 22-10 जबकि महाराष्ट्र को 30-10 गोल के अंतर से तो पुल के अंतिम मैच में उत्तराखंड को 25-05 गोल के अंतर से पराजित कर पुल विनर बना। पहले मैच में दमन के साथ खेलते हुए सिवान की खुशबू एवम चंदा ने 6-6 कर कुल 12 गोल किया। जबकि दूसरी खुशबू ने 3 , गायत्री ने 2 गोल, बिहार पुलिस की खुशबू ने 3 जबकि पटना की रोहिणी ने दो गोल किया। जबकि महाराष्ट्र के साथ खेले गए मैच में सिवान की खुशबू एवम पटना के रोहिणी का जलवा रहा दोनो ने 7 – 7 गोल किया । अन्य खिलाड़ियों का भी प्रदर्शन बेहतर रहा। सभी ने गोल दागे जिसकी वजह से बिहार ने 20 गोल के बड़े अंतर से महाराष्ट्र को पराजित किया।
National Women’s Handball Championship जीत पर बधाईयां
प्रतियोगिता में बिहार टीम की कोच सीवान की राष्ट्रीय खिलाड़ी राधा कुमारी , टीम मैनेजर मो इमरान पटना है। टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए बिहार हैंडबॉल के चेयरमैन विधान पार्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय , अध्यक्ष पंकज कुमार , महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा , कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद , उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह , आचार्य गोपाल जी, संयुक्त सचिव संजय पाठक , नेशनल रेफरी चंदन कुमार , आलोक कुमार सहित अन्य ने बधाई दी है । वही बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने बिहार टीम को पदक मिलने की उम्मीद जताई है।