फीफा विश्व कप (FIFA WORLD CUP 2022) में शुक्रवार को मेजबान कतर को सेनेगल के खिलाफ 1-3 से हार का मुंह देखना पड़ा।
FIFA WORLD CUP 2022 कतर की दूसरी हार
मौजूदा टूर्नामेंट में यह लगातार उसकी दूसरी हार थी। इससे पहले इक्वाडोर ने 2-0 से शिकस्त दी थी। मैच के पहले हाफ में सेनेगल के बोलाए डीआ ने 41 वें मिनट में शानदार गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी जबकि मैच के 48वें मिनट ने फामारा डाइडहीओ ने कतर के गोलकीपर को छकाते हुये एक और गोल कर अंतर को 2-0 कर दिया।
FIFA WORLD CUP 2022 सेनेगल के लिए चैक एएमडु ने दागा अंतिम गोल
इसके बाद मैच के कतर के मोहम्मद मुंतारी ने 78वें मिनट ने गोल दाग कर फासले को कम करने की कोशिश की मगर आक्रामक खेल का प्रदर्शन कर रही सेनेगल ने 84वें मिनट में चैक एहमडु बेम्ब एमबैक ने एक और गोल कर अपनी टीम को 3-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी जो मैच के अंत तक कायम रही।
FIFA WORLD CUP 2022 कतर पर बाहर होने का खतरा
इस अहम मैच में हार के बाद कतर की मौजूदा विश्वकप में राह और मुश्किल हो गयी है और उसके विश्वकप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।



