पटना। बिहार के पीयूष राज ने गुवाहाटी में चल रही 37वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के हेक्सथॉलन स्पर्धा में रजत पदक जीता है।
पीयूष राज को द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित कोच रमेश जी से हैदराबाद में ट्रेनिंग की व्यवस्था बिहार सरकार की ओर की गई थी।
राष्ट्रीय स्तर पर बिहार को गौरवान्वित करने पर जितेन्द्र कुमार राय माननीय मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, श्रीमती बंदना प्रेयषी, सचिव, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार एवं रवींद्रन शंकरन,महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने बिहार के पीयूष राज को हार्दिक बधाई एवं बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी है।



