19
पटना। बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में चल रही दूसरी ओपन अंडर-23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बिहार की अंजनी कुमारी ने जैबलिन थ्रो स्पर्धा में रजत पदक जीता है। अंजनी कुमारी ने यह उपलब्धि 49.95 जैबलिन फेंक कर हासिल की। इस स्पर्धा स्वर्ण पदक कर्नाटक की करिश्मा सानिल ने जीता। उसने 51.07 मीटर भाला फेंका जबकि यूपी की साक्षी शर्मा ने कांस्य पदक अपने नाम किया। साक्षी ने 46.65 मीटर भाला फेंका।