पटना। आगामी 5 और 6 नवंबर 2022 को उज़्बेकिस्तान में होने वाले अंडर-20 एशिया रग्बी टूर्नामेंट के लिए भारतीय सेवंस रग्बी टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम में बिहार के कुल पांच खिलाड़ी हैं। बालिका वर्ग में तीन और बालक वर्ग में दो खिलाड़ी शामिल हैं।
बालिका वर्ग में आरती कुमारी, सपना कुमारी और धर्मशीला को शामिल किया गया है जबकि बालक वर्ग में हर्ष कुमार और विद्यानंद ने टीम में जगह बनाई है।
बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्र शंकर, रग्बी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योगि समेत बिहार के खेलप्रेमियों ने बधाई और शुभकामना दी है।